समाजवादी पार्टी ने चुनाव संचालन समिति में शमशुल-हसन और शमा तनवीर को सदस्य बनाया...
August 22, 2023
0
भोपाल / मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। मध्यप्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में तेज़ी से उभर रही समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपनी चुनाव संचालन समिति गठित की है इस समिति में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशुल-हसन और पार्टी की भोपाल जिला अध्यक्ष शमा तनवीर को सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है। चुनाव संचालन समिति में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने के बाद एक संयुक्त वार्ता में शमशुल-हसन और शमा तनवीर ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है और कहा है की पार्टी ने हम पर जो ज़िम्मेदारी डाली है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। और मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में बेहतर रणनीति बनाकर ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीतने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने शमशुल हसन और शमा तनवीर को बधाई, शुभकामनाएं और मुबारकबाद पेश की।
Tags