महेंद्र सिंह चौहान, आसिफ ज़की और मोनू सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने किया नेहरू नगर चौराहे से गोविंदपुरा विधुत-विभाग तक पैदल-मार्च....

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / लगातार बढ़ रहे  पैट्रोल-डीज़ल, रसोई-गैस, और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दाम ने जहाँ आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते हुए बिजली के बिल, बिजली विभाग के कर्मचारियों और लाईन मेंन की जनता के साथ अभद्रता और बदतमीज़ी एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज  नरेला विधान सभा क्षेत्र के नेहरू चौराहा अशोका गार्डन से बिजली गेट के कार्यालय गोविन्दपुरा तक पैदल मार्च करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री आसिफ़ ज़की ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना के नेतृत्व में सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर विधुत विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन देकर माँग करते हुए कहा जल्द ही बिजली विभाग बढ़ते हुए बिजली के बिलो पर लगाम लगाए और बिजली विभाग के केमचरियो के द्वारा आम जनता के साथ बर्ताव ठीक किया जाए अन्यथा कांग्रेस इससे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। इस पैदल-मार्च में कांग्रेस नेताओं के साथ सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस-कार्यकर्ता और आम जनता भी साथ थी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)