भोपाल / मध्यप्रदेश के पूर्व गवर्नर डॉ अज़ीज़ क़ुरैशी की अध्यक्षता मे ग्राम अरवलिया ( बैरसिया विधानसभा ) मे अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सैय्यद साजिद अली एडवोकेट ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में आयोजक बैरसिया ग्रामीण के कांग्रेस पधाधिकारी मोहन मीना ने पगड़ी बाँधकार स्वागत किया!
इस कार्यक्रम मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सैंकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभी वक्ताओ ने अपनी बात में आपसी भाईचारा कायम करने पर जोर दिया। आपसी भाईचारा और एकता की बात करते हुए भाजपा की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने और एक बार फिर मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने में कार्यकर्ताओ को कमर कसकर उतरने और आगामी विधानसभा चुनाव मे अल्पसंख्यक वर्ग की भागीदारी पर ज़ोर देने की बात की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सैय्यद साजिद अली ने अपने भाषण मे आपसी भाई चारा क़ायम रखने की बात कहते हुए वोटर लिस्ट निरिक्षण पर ज़ोर दिया और मतदाताओं से अपील की के वो अपने मतदान केन्द्रो पर जाकर अपने नाम चेक करें और नाम जुड़वाने का काम करें!