भोपाल / मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के आमद के बीच ये अफवाह भी फैलाई जा रही है की भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद भोपाल-उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस अफवाह को विराम देते हुए खुद विधायक आरिफ मसूद ने भरे मंच से कहा, लोग ये अफवाह फैला रहे है की में भोपाल मध्य विधानसभा को छोड़कर भोपाल-उत्तर से चुनाव लड़ूंगा तो में उनको ये बता देना चाहता हूँ की में भोपाल मध्य क्षेत्र को छोड़कर कहीं नही जा रहा हूँ अगर मुझसे मेरी पार्टी भी भोपाल-उत्तर से चुनाव लड़ने का कहेगी तब भी में भोपाल मध्य को छोड़कर कहीं और से चुनाव नही लड़ूंगा। मुझे मेरी विधानसभा क्षेत्र से जो प्यार और सहयोग मिला है में उसका सदैव आभारी रहूंगा और भोपाल मध्य क्षेत्र के लिए मरते दम तक काम करता रहूंगा।
यहाँ ये बताते चले की विधायक आरिफ मसूद से मुकाबला करने के लिए भाजपा ने भोपाल मध्य से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह को मैदान में उतारा है जो भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है।