मुम्बई / 69वे राष्ट्रीय (नेशनल) अवार्ड के ऐलान के बाद भारत की कुछ चुनिंदा फिल्मो और कलाकारों को ये प्रतिष्ठित अवार्ड दिया जाता है फिल्मी दुनिया मे आये हर कलाकार का ये सपना होता है की वो नेशनल-अवार्ड जीते। और कुछ कलाकारों के अभिनय के साथ उनकी किस्मत भी अच्छी होती है जिनको ये प्रतिष्ठित अवार्ड मिल जाता है।
69वे नेशनल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड विक्की कौशल अभिनीत सरदार उधम सिंह को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ नायक का अवार्ड अल्लु-अर्जुन ने फ़िल्म पुष्पा के लिए जीता। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ नायिका का नेशनल-अवार्ड संयुक्त रूप से आलिया भट्ट और कृति सेनन ने जीता। आलिया भट्ट को फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ा और कृति सेनन को मिल मिमी के लिए मिला। दोनो अभिनेत्रियों को पहली बार राष्ट्रीय-अवार्ड मिला है।