15-अगस्त, स्वतंत्रता-दिवस के महापर्व पर मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल-कुरआन एवं इस्माईल पब्लिक स्कूल और जमीयत उलामा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर में ध्वजारोहण किया गया...

Jansampark Khabar
0



भोपाल / आज़ादी के 77वे महापर्व के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता-दिवस के पावन मौके पर मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल-कुरआन एवं इस्माईल पब्लिक स्कूल और जमीयत उलामा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर में ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति के लिए दुआएं एवं प्रार्थना की गई।

इस पावन अवसर पर मदरसे के नाज़िम हाफिज इस्माईल बैग (सदर जमीअत उलमा जिला भोपाल) ने बच्चो को आज़ादी की अहमियत ओर मुल्क को आज़ाद करवाने में इस मुल्क के मुजाहिदीन ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के बारे में बताया। और इसके साथ ही बताया कि लम्बी जद्दोजहद करके इस आज़ादी को हासिल किया है अंग्रेजों का तसल्लुत इतना जालिमाना था कि ज़ुल्म की इन्तिहा पार कर दी थी और यहाँ पर बसने वालो को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया था जैसा कि आज कुछ तथाकथित नफरत बाज़ लोग अंग्रेजों की नीति अपना कर पूरे मुल्क के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है और कौमी एकता की बीच नफरतों के बीज बो रहे है लेकिन हम इस मुल्क के माहौल को खराब नही करने देंगे इसलिए कि इस मुल्क को हमने अपने खून से सींचा है। हमारे असलाफ़ ने अपनी जानो को देकर भारत को आज़ाद करवाया है हमने बलिदान दिया है क़ुरबानी दी है ओर इसी तरीके से सब धर्मों के लोगो ने आज़ादी में हिस्सा लिया और सबने कंधे से कंधा मिलाकर इस मुल्क को अंग्रेजों से आज़ाद करवाया है वैसे ही आज के माहौल को देखते हुए फिर से एक जुट होकर हमे इस मुल्क के माहौल को दोबारा खुशनुमा करना है इसके लिए सबको एक होना पड़ेगा हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, आदि इस मुल्क में रहने वाले जितने बाशिन्दे है सब को मिलकर लड़ना होगा और भाईचारा ओर अमन फैलाना होगा मदरसे के मोहतमिम मौलाना अज़हर बैग साहब ने बच्चो को 15 अगस्त जशने आज़ादी  के बारे में बताया। इसके बाद राष्ट्र-ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया।

इस कार्यक्रम के मेहमाने ख़ुसूसी  TR गहलोत ने बच्चो को अंग्रेजों से लड़ाई ओर आज़ादी के बारे में बताया और सर्व धर्म और एकता की बात कही और बच्चो की हौसला अफजाई की मदरसे के बच्चो ने भी प्रोग्राम में हिस्सा लिया और आज़ादी पर आधारित राष्ट्रीय गान,तराने, तकरीरे नज़्में पेश की।

ज़िला सदर साहब के वालिद ए मोहतरम मिर्ज़ा चाँद बैग साहब ने भी अपने लफ़्ज़ों में मुल्क की आज़ादी के बारे में बताया। इस मौके पर हाफिज इस्माईल बैग साहब, TR गहलोत जी, मिर्ज़ा चाँद बैग सा, मौलाना अज़हर नदवी, देव गहलोत जी, कारी नईम,  हाफिज़ अफसर , मज़हर बैग,जाहिद भाई नेता जी, कारी रईस बैग साहब, रकीब बाबा, निशार अहमद, मौलाना इलयास साहब, मोलाना अशरफ, रिहान बैग, ज़फ़र मंसूरी, शरीफ खां ,आज़म बैग,असद खान, मुन्ने चाचा, हाफिज आबिद आदि व,जमिअत उलमा ज़िला भोपाल के पदाधिकारी और गणमानय लोगों व मदरसे व स्कूल के बच्चों ने शिरकत की।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)