दिनांक 31 जुलाई 2023..
कोटा के रास्ते जयपुर से मुंबई जाने वाली जयपुर मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग... आरपीएफ कांस्टेबल ने आरपीएफ एसआई व 3 यात्रियों (जो कि मुस्लिम थे) को गोली मारी.... चारों की हुई मौत.... आज अलसुबाह ट्रेन के मुंबई पहुंचने से पहले हुई घटना.....
ट्रेन से कूद कर भाग रहा आरपीएफ कांस्टेबल पकड़ा गया....
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि फायरिंग करने वाला कांस्टेबल कह रहा है कि हिंदुस्तान में रहना होगा तो.............
मतलब अब देश में कोई भी किसी को भी हिंदुस्तान विरोधी कह कर मार देगा,देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और मोदीजी विदेशों में जाकर कह रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं,भारत एक मज़बूत लोकतंत्र है....
मुहब्बत की दुकान वाले राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने भी अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोटबैंक समझ रखा है, उनके हक़ के लिए कभी आवाज़ नहीं उठाई ईमानदारी से...
इस हत्यारे कांस्टेबल को फांसी की सज़ा होनी चाहिए