करंट से झुलसा परिवार: किसान को लगा झटका तो बचाने पहुंची पत्नी की मौत, मां को हटाने में बेटा भी आया चपेट में
July 27, 2023
0
सागर के एक किसान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वह करंट से तड़पने लगा। पत्नी बचाने पहुंची तो उसे भी करंट लग गया। बेटे ने भी मां को छू लिया। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया पर पत्नी की मौत हो गई। पिता और बेटे का इलाज चल रहा है।
Tags