नागदा और उज्जैन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक फंस गया था। एक्सल टूटने से ट्रक आगे या पीछे नहीं हो पा रहा था। गनीमत है कि लोको पायलट ने ट्रक को देख लिया और समय रहते ट्रेन को रोक लिया।
उज्जैन. नई दिल्ली से इंदौर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट और रेलवे फाटक के गेटमैन की समझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, नागदा और उज्जैन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक फंस गया था। उसका एक्सल टूटने से ट्रक आगे या पीछे नहीं हो पा रहा था। उसी समय ट्रेन भी आ गई। गनीमत है कि लोको पायलट ने ट्रक को देख लिया और समय रहते ट्रेन को रोक लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला शुक्रवार का है। उन्हेल से इंगोरिया फाटे पर रेलवे फाटक के बीच में लोडिंग ट्रक फंस गया था। गेट खुले थे, तब ट्रक ड्राइवर ने लोडेड वाहन निकालने की कोशिश की। जैसे ही ट्रक पटरियों तक पहुंचा, उसका एक्सल टूट गया। इसी दौरान गेट भी बंद हो गए। ट्रक चालक भी घबरा गया। गेटमैन ने उज्जैन से आ रही गाड़ी को रेड सिग्नल दिया और ट्रेन को जैसे-तैसे रुकवाया।