अंग्रेजो से इस देश को आजाद कराने में झाँसी की रानी का बहुत बड़ा योगदान रहा....
उसी तरह इस देश पर 17 साल प्रधान मंत्री के पद की गरिमा को कायम रख इस देश का गौरव बढ़ाने में पाकिस्तान जैसे देश के दो टुकड़े कर बगला देश को स्वतन्त्र कर 82 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने के बल बिठाने वालीं पूरे विश्व में लिए आयरन लेडी के नाम से जाने जानी वालीं "भारत रत्न" सम्मानित प्रियदर्शनी भारत माता की वीर सुपुत्री सवर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के पुण्य तिथी पर कोटि कोटि नमन...
*इतिहास में इंदिरा गांधी जी का नाम सवर्ण अक्षरों में लिखा गया
आप जैसा ना कोई था ना कोई होगा *