टोपी लगाए मुस्लिम युवक के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर बवाल खड़ा हो गया है। संतों ने आपत्ति जताई है। मंदिर समिति को सफाई देनी पड़ी कि बाबा का दरबार सबके लिए खुला है।
उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को एक मुस्लिम युवक दर्शन के लिए पहुंचा था। सिर पर टोपी लगाए युवक मंदिर परिसर में गया तो उसका फोटो वायरल हो गया। संतों ने इस पर विरोध जताया है। वहीं, अभा हिंदू महासभा ने शनिवार को गंगाजल छिड़ककर मंदिर का शुद्धिकरण किया। मामले ने तूल पकड़ा तो मंदिर समिति ने सफाई दी है। समिति का कहना है कि महाकाल मंदिर सबके लिए खुला है।