भोपाल में बदमाश फैजान द्वारा दोस्त शाहरुख की हत्या

Jansampark Khabar
0





फैजान उर्फ मूंगफली' भोपाल में गुंडा बनने के लिए अपने दोस्त 'शाहरुख उर्फ RTO' की हत्या कर दी गयी है |  हत्या से पहले शाहरुख द्वारा फैजान को हाथ जोड़ते हुए कहा कि भाई गरीबों को मत सताया करो। फैजान ने इसके जबाब में कहा, वह इलाके का बड़ा गुंडा बनना चाहता है, तेरी (शाहरुख) की  हत्या करके, वह इसे मजाक समाज रहा था |  इसी बीच फैजान ने शाहरुख के 
सीने में चाकू घोंप दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शाहरुख उर्फ RTO  जो की नारिलखेड़ा शारदा नगर के रहवासी है 'आपे वाहन' चलते थे। उसका नाम गुंडा सूची में है। गुरुवार की रात को उसके दोस्त जावेद ने फोन कर उसे घर से बाहर मिलने के लिए 11 बजे  बुलाया। शाहरुख द्वारा जब जावेद से मिलने का कारण पूछा  तो वह कहने लगा की बातें करेंगे |

जब शाहरुख जावेद से मिलने के लिए उसके घर के करीब पंहुचा, तो वहां फैजान भी था |  तीनो में एक युवक पर तलवार से किए गए हमले को लेकर बात शुरू हो गयी |  शाहरुख ने कहा की हमला तुम दोनों के द्वारा होता है और मेरा नाम भी पुलिस केस में आ जाता है | शाहरुख ने फैजान से कहा कि भाई गरीबों को मत सताया करो।  फैजान ने धमकाते हुए कहा की वह इलाके का बड़ा गुंडा बनना चाहता है |

शाहरुख वह से जाने के बारे कुछ सोच पता उससे पहले फैजान ने चाकू से हमला कर दिया |  हमले के दौरान जावेद उसका हाथ पकड़े रखा। लहूलुहान हालत में शाहरुख सड़क पर गिर गया। थोड़ी दूर खड़े शाहरुख के छोटे भाई जैद ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। उधर, सूचना के बाद पुलिस ने फैजान को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया, जबकि जावेद इलाके में छिपा मिला।


फैजान का बड़ा भाई मूंगफली का धंधा करता था जिस वजह से मोहल्ले के लोग फैजान को मूंगफली कहकर बुलाया करते थे |  शाहरुख के पिताजी दफ्तर में एजेंट थे और इलाके के लोग शाहरुख को RTO बोलते थे |


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)