एक चोर ऐसा भी: दो पत्नियों का खर्च उठाने के लिए बन गया चोर... खुद के शौक भी चोरी से कर रहा था पूरे

Jansampark Khabar
0

अपनी दो पत्नियों के शौक पूरे करने के लिए एक शख्स ने चोरी शुरू कर दी। हीरानगर पुलिस थाने ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ इस चोर को पकड़ा था।

इंदौर की हीरानगर पुलिस के सामने एक अजीब मामला आया है। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक को रोका तो वह चोरी की निकली। बाद में पता चला कि बाइक चोर की दो पत्नियां हैं और उनके शौक पूरे करने के लिए ही वह व्यक्ति चोरी करने लगा था।  

हीरानगर पुलिस थाना प्रभारी सतीश पटेल ने वाहनों की चेकिंग के दौरान नंदानगर निवासी कुतुबुद्दीन पिता गुलाम अब्बास को पकड़ा था। उस पर चोरी के 8 प्रकरण पहले से दर्ज हैं। उसने हीरानगर के अलावा सेंट्रल कोतवाली, कनाडिय़ा, बडगोंदा, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा और खजराना में भी चोरी की थी।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दो पत्नियां हैं। खुद के पास कोई कामकाज नहीं है, जिससे पत्नियों व खुद का खर्च उठा सके। पत्नियों की फरमाइशों को पूरा करने के लिए ही वह चोरी करता है. इससे वह पत्नियों के खर्च भी उठाता और खुद के शौक भी पूरे करता। धीरे-धीरे चोरी ही उसका पेशा हो गया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)