दिवंगत जैन संत आचार्यश्री विमद सागर का अंतिम संस्कार रविवार सुबह गोम्मटगिरी स्थित समर्थ सिटी के पास अंतिम संस्कार किया गया। समाजजन और परिवार की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। शनिवार को जैन संत विमद सागर ने नंदानगर स्थित उपाश्रय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसको लेकर हर कोई हैरान है कि आखिर आचार्यश्री ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
इधर, आचार्यश्री के निधन के बाद शनिवार रात को बड़ी संख्या में समाजजन उपाश्रय पहुंचे थे। पुलिस बल भी पहुंचा। यहां उनका पोस्टमार्टम करवाने पर भी आपत्ति की और समाजजनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर आग्रह किया था कि आचार्यश्री का पोस्टमार्टम न हो, क्योंकि पोस्टमार्टम करवाने से दीक्षा खंडित होती है। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर बात मान गए थे और रात को ही पोस्टमार्टम हुआ और रात को शव सेवादार अनिल जैन और अन्य लोगों को सौंप दिया गया था।