भोपाल के 90 वर्षीय डॉ. एनपी मिश्रा ने रविवार सुबह घर पर ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ्य
September 05, 2021
0
राजधानी में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के पूर्व डीन और मेडिसिन के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर एनपी मिश्रा का रविवार सुबह सिविल लाइन स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। पिछलेे दिनाें जीभ में कैंसर की वजह से उनकी सर्जरी की गई थी, तबसे वह अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से पूरे चिकित्सा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।डॉ. मिश्रा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन रहे है। उन्होंने एमबीबीएस की पढाई भी गांधी मेडिकल कॉलेज से की। फिर कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी बने।
Tags