मध्यप्रदेश: भोपाल की ‘हीरा बुआ’ का डेंगू से निधन, हजारों लावारिस शवों का अपने खर्चे पर कराया अंतिम संस्कार

Jansampark Khabar
0

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आया के पद पर कार्यरत 54 वर्षीय हीरा बाई परदेसी उर्फ हीरा बुआ का शनिवार को निधन हो गया। वह डेंगू होने के बाद पिछले चार दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती थी। उनकी प्लेटलेट्स नौ हजार तक पहुंच गई थी। उनका अंतिम संस्कार देर शाम छोला विश्राम घाट पर किया गया।


उनकी मौत की खबर सुनकर पुराने शहर में उनको जानने वाले मायूस हो गए। दरअसल, हीरा बाई अपने काम के अलावा लोगों की मदद करने के लिए ज्यादा पहचानी जाती थीं। वह लावारिस शवों को मोक्ष दिलाने के लिए अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार करती थीं। उन्होंने 1500 से ज्यादा लावारिस और निर्धन परिवार के शवों का अंतिम संस्कार किया। उनके इन सेवा कार्यों को देखने वालों में से एक भदभदा विश्राम घाट के सचिव ममतेश शर्मा ने बताया कि वह पांच से छह साल से हीरा बुआ को जानते थे। उन्होंने बताया कि हीरा बुआ भदभदा विश्राम घाट पर कई शव लेकर खुद आईं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)